PF Provident Fund kaya hai : अगर आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट कंपनी में काम कर रहे हैं। तो आपके लिए यह पोस्ट काफी महत्वपूर्ण हो सकता है। क्योंकि आज के पोस्ट में हम जानेंगे कि भविष्य निधि (Provident Fund) क्या होता है,आप के वेतन से कितना प्रतिशत Provident Fund कटता है, Provident Fund के फायदे, Provident Fund कितने प्रकार के होते हैं और आप किन हालातों में Provident Fund से पैसे निकाल सकते हैं। सारी जानकारी इस पोस्ट में मिलेगी तो सुरु से अंत तक जरूर पढ़े
(Know About PF) PF क्या है?
इसका पूरा नाम Provident Fund होता है। इसे हिंदी भाषा में भविष्य निधि भी कहा जाता है। इसका मतलब होता है कि भविष्य में किसी भी प्रकार की आपदा या मुसीबत से बचने के लिए सरकार आपके मिलने वाले वेतन से कुछ परसेंट वेतन काट कर सरकार आपकी पीएफ अकाउंट में जमा करती है। यह पैसा आपको लंबे समय के लिए जमा होती है।
और यह आपके वेतन से ऑटोमेटिक काट ली जाती है। इस पैसे को पूरी सुरक्षा के साथ सरकार आपके पीएफ अकाउंट में जमा करती है और उसी पैसे को रिटायर्ड होते के समय लौटा देती है।(Know About PF)
Type Of PF (Provident Fund)
1. EPF (Employees Provident Fund)
2. PPF (Public Provident Fund)
3. GPF (General Provident Fund)
4. VPF (Voluntary Provident fund)
1. EPF क्या होता है?
इसका पूरा नाम Employees Provident Fund होता है। जो भी व्यक्ति किसी भी सरकारी या प्राइवेट कंपनी में स्थाई रूप से काम करते हैं। तो उसको रिटायर होते समय जो भी राशि मिलती है। वह राशि EPF के तहत मिलती है। यानी की Employees Provident Fund को शॉर्ट फॉर्म में EPF भी कहा जाता है। (Know About PF)
यह EPF (Employees Provident Fund) नौकरी करने वाले व्यक्ति को जरूर जमा करना पड़ता है। और कंपनी की भी जिम्मेदारी होती है कि नौकरी करने वाले का EPF account खोलाये।
जिस कंपनी में 20 से ज्यादा लोगो को वेतन मिलता हो। (चाहे वह कंपनी सरकारी हो या प्राइवेट) उस स्थिति में कंपनी की जिम्मेदारी होती है। कंपनी उन्हें उन व्यक्तियों का EPF account खोलाये।
इसमें आप के वेतन का 12% वेतन ऑटोमेटिक कट के आपके EPF account में जमा हो जाती है। और यही पैसे आपको रिटायर्ड होते समय मिलता है। ऐसा नहीं है कि केवल सरकारी नौकरी करने वाले को मिलती है। अगर आप प्राइवेट टाटा, जिओ, बजाज या किसी भी अन्य प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। तो आपको रिटायर्ड होते समय यह फंड जरूर मिलता है।
EPFO क्या होता है?
EPFO का पूरा नाम Employee Provident Fund Organization होता है। EPFO एक प्रकार की बैंक होती है। जिससे आम व्यक्ति से कोई मतलब नहीं है। यह केवल नौकरी करने वालों के लिए EPF जमा करती है। रिटायर्ड होते समय उन्हें लौटा देती है और साथ ही आपके पैसे का 9 परसेंट ब्याज जोड़कर लौटाती है। ( PF Provident Fund kaya hai )
Partial withdrawal क्या होता है? अगर आप बीच में ही EPF अकाउंट से पैसे निकालना हो तो आप किस कंडीशन पर पैसे निकाल सकते हैं। आपको पैसे निकालना हो तो 5 साल के बाद ही निकाल पाएंगे वह भी किसी भी मुश्किल स्थिति में ही पैसे निकाल सकते हैं।
जैसे- शादी, पढ़ाई के लिए, दवाई के लिए और किसी भी आपातकालीन के लिए। इन स्थिति में ही आप पैसे निकाल सकते हैं। ऐसी स्थिति में भी आप कुछ पैसे ही निकाल सकते हैं। अगर आप पूरा पैसा चाहेंगे निकालने के लिए तो नहीं निकाल पाएंगे।
एक व्यक्ति का सिर्फ एक ही PF अकाउंट बनता है।
2. PPF क्या होता है?
इसका पूरा नाम Public Provident Fund होता है। यह आम आदमी यानी कि जिन व्यक्ति का दुकान, किसान या कोई छोटा मोटा बिजनेस होता। है उन लोगों का PPF (Public Provident Fund) अकाउंट खुलता है। आम आदमी अपनी इच्छा के अनुसार ही PPF अकाउंट खुला सकते हैं। यह EPF (Employees Provident Fund) की तरह जरूरी नहीं है।
•इस अकाउंट को खुनाने के लिए आपके पास इनकम का स्रोत होना जरूरी है। साथ ही वह व्यक्ति भारत में रह रहा हो। तो ही आप PPF (Public Provident Fund) अकाउंट खुला सकते हैं।
•आम व्यक्ति जो PPF (Public Provident Fund) अकाउंट खुलना चाहते हैं। वह अपने आस-पास के बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुला सकते हैं।
•इस PPF (Public Provident Fund) अकाउंट मैं आप एक साल में 500 से 1.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं।
•इस PPF (Public Provident Fund) अकाउंट मैं 8% ब्याज मिलता है। वह भी आपके जमा राशि के तहत।
•इस से अगर आप पैसा निकालना चाहते हैं। तो आप 15 सालों के बाद आप PPF (Public Provident Fund) अकाउंट से पूरा पैसा निकाल सकते हैं।
3.GPF क्या होता है?
इसका पूरा नाम General Provident Fund होता है। इस अकाउंट में आप 12 परसेंट से ज्यादा वेतन कटाना सकते हैं। यानी कि EPF (Employees Provident Fund) में आपके वेतन से केवल 12 पर्सेंट वेतन कटता है आपके रिटायरमेंट तक। लेकिन अगर आपका इच्छा है कि आप अपने वेतन से 20% 30 % 50% वेतन बताएं ताकि आपको रिटायरमेंट में ज्यादा पैसा मिले।
तो उस EPF (Employees Provident Fund) अकाउंट को GPF (General Provident Fund) अकाउंट में बदल दिया जाता है। GPF (General Provident Fund) केवल सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्ति का ही हो सकता है।
4. VPF क्या होता है?
इसका पूरा नाम Voluntary Provident fund होता है। VPF (Voluntary Provident fund) अकाउंट केवल प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति का ही खुल सकता है। यानी कि अगर आप प्राइवेट कंपनी में काम कर रहे हैं और आपने EPF (Employees Provident Fund) अकाउंट खुला रखा है।
आप चाहते हैं कि आप के वेतन से 12 परसेंट से ज्यादा वेतन कटा कर रिटायरमेंट के लिए जमा कराना है। तो आपका EPF (Employees Provident Fund) का अकाउंट VPF (Voluntary Provident fund) के अकाउंट में बदल जाता है।
आवश्यक सूचना :–
हम आशा करते हैं कि यह पोस्ट आपलोगों को यह पोस्ट में दिया गया जनवरी आपको जरूर समझ में आया होगा। कि PF क्या है, आप के वेतन से कितना % Provident Fund कटता है, Provident Fund के फायदे,Provident Fund कितने प्रकार के होते हैं और आप किन हालातों में Provident Fund से पैसे निकाल सकते हैं, के बारे में सारी जानकारी पूरी तरह से देन की कोशिश की है।
फिर भी अगर आपके मन में किसी प्रकार का कोई प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स का उपयोग कर सकते हैं हम आपके कॉमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे ।अगर यह पोस्ट आप लोगों को अच्छी लगी हो तो अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।
अगर आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छा लगा है तो आप अपने नजदीकी रिश्तेदारों, मित्रों में व्हाट्सएप ,टेलीग्राम एवं फेसबुक के माध्यम से जरूर शेयर करें इसी तरह और भी बहुत ऐसी चीजें हैं जिनके बारे में आप नहीं जानते हैं और जानना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे मैं इसी तरह की जानकारी आपको प्रोवाइड कराता रहूंगा
PF Provident Fund kaya hai
More Read :
Digital Painting kaya hai :जाने पूरी जानकारी हिंदी में