Physics Objective Question In Hindi SSC GD Exam
SSC GD Exam Practice Set

Physics Objective Question In Hindi SSC GD Exam :- भौतिकी विज्ञानवस्तुनिष्ठ प्रश्न एसएससी जीडी परीक्षा

Physics Objective Question In Hindi SSC GD Exam 2024:- दोस्तों  इस पोस्ट में भौतिकी विज्ञानवस्तुनिष्ठ प्रश्न Physics Objective Question Answer In Hindi  लेकर आये है जो SSC GD Exam के लिए महत्वपूर्ण है। physics objective questions for SSC GD pdf in Hindi सभी प्रश्न को पढ़कर याद कर ले।  SSC GD Exam 2024 के लिए जो इस आर्टिकल में SSC GD physics objective question in Hindi pdf   लुसेंट से लिया गया  है। SSC GD Exam physics question answer in Hindi इसी तरह का प्रश्न SSC GD Constable  Exam 2024  में आएगा। भौतिकी विज्ञानवस्तुनिष्ठ प्रश्न एसएससी जीडी कांस्टेबल  परीक्षा 


Physics Objective Question In Hindi SSC GD Exam

1. पराश्रव्य तरंगें वे ध्वनि तरंगें हैं, जिनकी आवृति-

【A】 20 हर्ट्ज और 1000 हर्ट्ज के बीच है

【B】 1000 हर्ट्ज और 20000 हर्ट्ज के बीच है

【C】 20 किलो हर्ट्ज से अधिक है

【D】 20 हर्ट्ज से कम है

Show Answer
Answer : – 【C】 20 किलो हर्ट्ज से अधिक है

2. पराश्रव्य तरंगें मनुष्य द्वारा-

【A】 सुनी जा सकती है

【B】 नहीं सुनी जा सकती हैं

【C】 कभी-कभी सुनी जा सकती है

【D】 इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer : – 【B】 नहीं सुनी जा सकती हैं

3. पराश्रव्य तरंगों को सबसे पहले किसने सीटी बजाकर उत्पन्न किया था ?

【A】 न्यूटन ने

【B】 गाल्टन ने

【C】 हर्ट्ज ने

【D】 फैराडे ने

Show Answer
Answer : – 【B】 गाल्टन ने

4. शिकार, परभक्षियों या बाधाओं का पता लगाने के लिए चमगादड़ अथवा डॉल्फिन किस परिघटना का प्रयोग करते हैं ?

【A】 ध्वनि का अपवर्तन

【B】 विस्पंदों का बनना

【C】 ध्वनि का प्रकीर्णन

【D】 प्रतिध्वनि का निर्धारण

Show Answer
Answer : – 【D】 प्रतिध्वनि का निर्धारण

5. कीड़ों तथा हानि पहुंचाने वाले तत्वों को घरों से दूर भगाने के लिये प्रयोग में लाया जाता है—

【A】 अल्ट्रासोनिक तरंग

【B】 रेडियो तरंग

【C】 इन्फ्रारेड तरंग

【D】 सबसोनिक तरंग

Show Answer
Answer : – 【A】 अल्ट्रासोनिक तरंग

6. ध्वनि का तारत्व (Pitch) किस पर निर्भर करता है ?

【A】 आवृति

【B】 तीव्रता

【C】 वेग

【D】 आयाम 

Show Answer
Answer : – 【A】 आवृति

7. विमानों के आन्तरिक भागों की सफाई में किसका उपयोग किया जाता है ?

【A】 पराश्रव्य तरंग 

【B】 ऑक्जैलिक अम्ल

【C】 अवश्रव्य तरंग

【D】 कार्बन डाइऑक्साइड

Show Answer
Answer : – 【A】 पराश्रव्य तरंग 

8. मेघ गर्जना सुनने पर व्यक्ति अपना मुँह खोलता है, जिससे कि –

【A】 डर को दूर कर सके

【B】 दोनों कानों के कर्णपटल पर वायु के दाब को बराबर करने के लिए

【C】 अधिक ध्वनि प्राप्त कर सके

【D】 मुँह से वायु बाहर निकालने के लिए

Show Answer
Answer : – 【B】 दोनों कानों के कर्णपटल पर वायु के दाब को बराबर करने के लिए

9. वायु के तापमान में परिवर्तन से ध्वनि का निम्नलिखित में से कौन-सा गुण प्रभावित होता है ?

【A】 तरंगदैर्घ्य

【B】 विस्तार

【C】 आवृत्ति

【D】 तीव्रता

Show Answer
Answer : – 【C】 आवृत्ति

10. ध्वनि तरंगों का वह गुण जिससे ध्वनि का तारत्व निर्धारित होता है, वह है ध्वनि का/की-

【A】 आवृत्ति

【B】 आयाम

【C】 तरंगदैर्ध्य

【D】 तीव्रता

Show Answer
Answer : – 【A】 आवृत्ति

11. किसी औसत वयस्क व्यक्ति के लिए ध्वनि की श्रव्य सीमा कितनी है ?

【A】 2 Hz 2000 Hz

【B】 20 Hz-2000 Hz

【C】 20 Hz-20,000 Hz

【D】 2 Hz-20,000 Hz

Show Answer
Answer : – 【C】 20 Hz-20,000 Hz

12. ध्वनि की आवृत्ति v तरंगदैर्ध्य λ और चाल ० के बीच क्या सम्बंध है ?

【A】 υ = λν

【B】 υ = λν2

【C】 υ = λ/ν

【D】 υ = ν/λ

Show Answer
Answer : – 【A】 υ = λν

भौतिकी विज्ञानवस्तुनिष्ठ प्रश्न एसएससी जीडी परीक्षा 

13. चंद्रमा पर धरातल से दूर विस्फोट सुनाई नहीं पड़ता है-

【A】 वायुमण्डल की अनुपस्थिति के कारण

【B】 चन्द्रमा का गुरुत्वाकर्षण कम होने के कारण

【C】 ध्वनि तरंगों की तीव्रता कम होने के कारण

【D】 उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer : – 【A】 वायुमण्डल की अनुपस्थिति के कारण

14. चमगादड़ अंधेरे में उड़ सकती है, क्योंकि-

【A】 अंधेरे में उसे साफ दिखायी देता है।

【B】 उसकी आंख का प्यूपिल बहुत बड़ा होता है।

【C】 वे अति तीव्र ध्वनि तरंगें पैदा करती है जो उसका नियंत्रण करती है ।

【D】 कोई भी चिड़िया ऐसा कर सकती है।

Show Answer
Answer : – 【C】 वे अति तीव्र ध्वनि तरंगें पैदा करती है जो उसका नियंत्रण करती है ।

15. कथन

A : चमगादड़ रात्रि में किसी वस्तु से बिना टकराये हुए ही उड़ता है।कारण

R : चमगादड़ों से इन्फ्रासोनिक तरंगें निकलती हैं।

【A】 A एवं R दोनों सही है तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है ।

【B】 A एवं R दोनों सही है, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।

【C】 A सही है, परन्तु R गलत है।

【D】 A गलत है, परन्तु R सही है ।

Show Answer
Answer : – 【C】 A सही है, परन्तु R गलत है।

16. वायु में ध्वनि की चाल 332 मीटर प्रति सेकण्ड होती है। यदि दाब बढ़ाकर दुगुना कर दिया जाए तो ध्वनि की चाल होगी-

【A】 664m / s

【B】 332m / s

【C】 166m / s

【D】 100m/s 

Show Answer
Answer : – 【B】 332m / s

17. बादलों की बिजली की चमक के काफी समय बाद बादलों की गर्जन सुनायी देती है। इसका कारण है-

【A】 बादल ध्वनि तरंगों को रोक देते हैं।

【B】 गर्जन बाद में उत्पन्न होती है।

【C】 प्रकाश निर्वात में चल सकता है परन्तु ध्वनि नहीं ।

【D】 प्रकाश की चाल ध्वनि की चाल में बहुत अधिक है।

Show Answer
Answer : – 【D】 प्रकाश की चाल ध्वनि की चाल में बहुत अधिक है।

18. वायु में ध्वनि का वेग है लगभग-

【A】 330m / s

【B】 220m / s

【C】 110m / s

【D】 232m/s 

Show Answer
Answer : – 【A】 330m / s

19. ध्वनि का वेग भिन्न-भिन्न माध्यमों में –

【A】 समान होता है।

【B】 भिन्न-भिन्न होता है और ठोस में सबसे अधिक होता है।

【C】 भिन्न-भिन्न होता है और द्रव में सबसे कम होता है।

【D】 भिन्न-भिन्न होता है और गैस में सबसे अधिक होता है।

Show Answer
Answer : – 【B】 भिन्न-भिन्न होता है और ठोस में सबसे अधिक होता है।

20. लगभग 20°C के तापक्रम पर किस माध्यम में ध्वनि की गति अधिकतम रहेगी ?

【A】 हवा

【B】 ग्रेनाइट

【C】 पानी

【D】 छोड़ा

Show Answer
Answer : – 【D】 छोड़ा

21. निम्न में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है ?

【A】 तापमान के बढ़ने पर वायु में ध्वनि का वेग बढ़ता है।

【B】 वायु में ध्वनि का वेग दाब पर निर्भर नहीं करता है।

【C】 आर्द्रता के बढ़ने पर वायु में ध्वनि का वेग कम हो जाता है।

【D】 आयाम तथा आवृति के परिवर्तन से वायु में ध्वनि वेग प्रभावित नहीं होता है।

Show Answer
Answer : – 【C】 आर्द्रता के बढ़ने पर वायु में ध्वनि का वेग कम हो जाता है।

22. निमग्न वस्तुओं का पता लगाने के लिए प्रयुक्त किये जाने वाले उपकरण को कहते हैं-

【A】 राडार

【B】 सोनार

【C】 क्वासर

【D】 स्पंदक 

Show Answer
Answer : – 【B】 सोनार

23. कथ

A .रेलगाड़ी के इंजन से निकली भाप पहले दिखायी पड़ती है और सीटी बाद में सुनायी पड़ती है।

कारण

R: प्रकाश तरंगों की चाल की तुलना में ध्वनि तरंगों की चाल बहुत कम होती है।

【A】 A तथा R दोनों सही है और R, A की सही व्याख्या है।

【B】 A तथा R दोनों सही है, परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।

【C】 A सही हैं, परन्तु R गलत है ।

【D】 A गलत है, परन्तु R सही है।

Show Answer
Answer : – 【A】 A तथा R दोनों सही है और R, A की सही व्याख्या है।

24. पराध्वनिक विमान उड़ते हैं-

【A】 ध्वनि की चाल से

【B】 ध्वनि की चाल से कम चाल से

【C】 ध्वनि की चाल से अधिक चाल से

【D】 प्रकाश की चाल से

Show Answer
Answer : – 【C】 ध्वनि की चाल से अधिक चाल से

25. ध्वनि या ध्वनि प्रदूषण मापा जाता है-

【A】 फॉन में

【B】 ऐसी में

【C】 डेसीबल में

【D】 डेसीमल में

Show Answer
Answer : – 【C】 डेसीबल में

26. साधारण बातचीत के ध्वनि की तीव्रता होती है-

【A】 20-30 डेसीबल

【B】 30-40 डेसीबल

【C】 50-60 डेसीबल

【D】 90-100 डेसीबल

Show Answer
Answer : – 【B】 30-40 डेसीबल

27. एक युवक पुरुष की आवाज की तुलना में छोटे बच्चे की आवाज अधिक प्रिय क्यों लगती है ?

【A】 बच्चे की आवाज का तारत्व पुरुष की आवाज के तारत्व की तुलना में कम होता है।

【B】 बच्चे की आवाज का तारत्व पुरुष की आवाज के तारत्व की तुलना में अधिक होता है।

【C】 बच्चे में अधिक ताकत होती है।

【D】 उपर्युक्त में कोई नहीं ।

Show Answer
Answer : – 【B】 बच्चे की आवाज का तारत्व पुरुष की आवाज के तारत्व की तुलना में अधिक होता है।

28. स्त्रियों की आवाज पुरुषों की अपेक्षा पतली (Shrill) होती है क्योंकि स्त्रियों की आवाज-

【A】 की आवृति अधिक होती है

【B】 की तरंगदैर्ध्य अधिक होती है

【C】 का आयाम अधिक होता है

【D】 का वेग अधिक होता है

Show Answer
Answer : – 【A】 की आवृति अधिक होती है

29. यदि सितार और बांसुरी पर एक ही स्वर बजाया जाये तो उनसे उत्पन्न ध्वनि का भेद निम्नलिखित में अन्तर के कारण किया जा सकता है ?

【A】 तारत्व, प्रबलता और गुणता

【B】 केवल तारत्व और प्रबलता

【C】 केवल ध्वनि प्रबलता

【D】 केवल ध्वनि गुणता 

Show Answer
Answer : – 【D】 केवल ध्वनि गुणता 

30. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वायु में ध्वनि तरंगों द्वारा उत्पादित नहीं होता ?

【A】 ध्रुवण

【B】 विवर्तन

【C】 परावर्तन

【D】 अपवर्तन 

Show Answer
Answer : – 【A】 ध्रुवण

31. ध्वनि तीव्रता की डेसीबल में यह अधिकतम सीमा जिसके ऊपर व्यक्ति सुन नहीं सकता-

【A】 50 Db

【B】 70 Db

【C】 85 Db

【D】 95 Db 

Show Answer
Answer : – 【D】 95 Db 

32. निम्न में से किसके द्वारा सबसे अधिक ध्वनि प्रदूषण होता है?

【A】 मोटर गाड़ी

【B】 रेलवे इंजन

【C】 पॉप म्यूजिक

【D】 हवाई जहाज की उड़ान भरना

Show Answer
Answer : – 【D】 हवाई जहाज की उड़ान भरना

33. एक अंतरिक्ष यात्री अपने सहपाठी को चन्द्रमा की सतह पर सुन नहीं सकता क्योंकि-

【A】 उत्पादित आवृति ध्वनि आवृति से अधिक होती है

【B】 रात्रि में तापमान बहुत कम और दिन में अत्यधिक होता है।

【C】 ध्वनि प्रचारित करने का माध्यम नहीं होता है

【D】 चन्द्रमा की सतह पर कई क्रेटर हैं

Show Answer
Answer : – 【C】 ध्वनि प्रचारित करने का माध्यम नहीं होता है

34. कौन-सी प्रक्रिया प्रकाश और ध्वनि दोनों में घटित नहीं होती है ?

【A】 विवर्तन

【B】 परावर्तन

【C】 ध्रुवण

【D】 अपवर्तन

Show Answer
Answer : – 【C】 ध्रुवण

35. चिल्लाते समय व्यक्ति हमेशा हथेली को मुंह के समीप रखते हैं, क्योंकि

【A】 उस स्थिति में ध्वनि ऊर्जा सिर्फ एक दिशा में इंगित होगी ।

【B】 ध्वनि पूर्णता ध्वनि की बढ़ जाती है।

【C】 ध्वनि स्वर का उतार-चढ़ाव बढ़ जाता है।

【D】 इस कार्यवाही का ध्वनि पर कोई प्रभाव नहीं होता है।

Show Answer
Answer : – 【A】 उस स्थिति में ध्वनि ऊर्जा सिर्फ एक दिशा में इंगित होगी ।

36. डेसीबल का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके मापन के लिए किया जाता है?

【A】 प्रकाश की गति 

【B】 ऊष्मा की तीव्रता

【C】 ध्वनि की तीव्रता

【D】 रेडियो तरंगों की बारंबारता

Show Answer
Answer : – 【C】 ध्वनि की तीव्रता

37. प्रतिध्वनि का कारण है-

【A】 ध्वनि का परावर्तन

【B】 ध्वनि का अपवर्तन

【C】 ध्वनि का अवशोषण

【D】 ध्वनि की चाल

Show Answer
Answer : – 【A】 ध्वनि का परावर्तन

38. किसी प्रतिध्वनि को सुनने के लिए मूल आवाज और प्रतिध्वनि के बीच का समय अन्तराल क्या होना चाहिए ?

【A】 1/10 सेकण्ड के बराबर

【B】 1/10 सेकण्ड से कम 

【C】 1/10 सेकण्ड से अधिक

【D】 इनमें से कोई नहीं.

Show Answer
Answer : – 【C】 1/10 सेकण्ड से अधिक

SSC GD  Constable 2024 Exam Physics Objective Question In Hindi 

39. अच्छे ऑडीटोरियम की दीवारें, छत व फर्श किसी रेशेदार पदार्थ, कालीन , ग्लास फाइबर आदि से ढके रहते हैं। इसका उद्देश्य होता है—

【A】 ऑडीटोरियम की सुन्दर बनाना

【B】 निर्माण की लागत को कम करना

【C】 ऑडीटोरियम में आग से सुरक्षा करना

【D】 ध्वनि का अवशोषण करके प्रतिध्वनि को रोकना

Show Answer
Answer : – 【D】 ध्वनि का अवशोषण करके प्रतिध्वनि को रोकना

40. ध्वनि तरंगे किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करते हैं ?

【A】 अपवर्तन

【B】 विवर्तन

【C】 परावर्तन

【D】 इनमें से कोई नहीं 

Show Answer
Answer : – 【C】 परावर्तन

41. एक व्यक्ति को अपनी प्रतिध्वनि सुनने के लिये परावर्तक तल से कितनी दूर खड़ा रहना चाहिए ?

【A】 224 फीट

【B】 56 फीट

【C】 28 फीट

【D】 100 फीट

Show Answer
Answer : – 【B】 56 फीट

42. प्रतिध्वनि तरंगों के के कारण उत्पन्न होती है।

【A】 अपवर्तन

【B】 अवशोषण

【C】 परावर्तन

【D】 ध्रुवण

Show Answer
Answer : – 【C】 परावर्तन

43. सोनार (Sonar ) अधिकांशतः प्रयोग में लाया जाता

【A】 अन्तरिक्ष यात्रियों द्वारा 

【B】 डॉक्टरों द्वारा

【C】 इन्जीनियरों द्वारा

【D】 नौसंचालकों द्वारा

Show Answer
Answer : – 【D】 नौसंचालकों द्वारा

44. अनुरणन काल तथा हॉल के आयतन के बीच सम्बन्ध का प्रतिपादन किया है-

【A】 डाप्लर ने

【B】 न्यूटन ने

【C】 सेबिन ने

【D】 लाप्लास ने

Show Answer
Answer : – 【C】 सेबिन ने

45. गूंजहीन हॉल (Dead Hall ) का अनुरणन काल होता है—

【A】 शून्य सेकण्ड

【B】 0.8 सेकण्ड

【C】 1.8 सेकण्ड

【D】 8 सेकण्ड

Show Answer
Answer : – 【A】 शून्य सेकण्ड

46. जब सेना पुल को पार करती है तो सैनिकों को कदम से कदम मिलाकर न चलने का निर्देश दिया जाता है, क्योंकि-

【A】 दाब बढ़ने से पुल टूटने का खतरा रहता है।

【B】 पैरों से उत्पन्न ध्वनि के अनुनाद के कारण पुल टूटने का खतरा रहता है ।

【C】 डाप्लर प्रभाव के कारण पुल टुटने का खतरा रहता है।

【D】 इनमें से कोई नहीं।

Show Answer
Answer : – 【B】 पैरों से उत्पन्न ध्वनि के अनुनाद के कारण पुल टूटने का खतरा रहता है ।

47. हम रेडियो की घुण्डी घुमाकर विभिन्न स्टेशनों के कार्यक्रम सुनते है। यह सम्भव है-

【A】 अनुनाद के कारण 

【B】 विस्पन्द के कारण

【C】 व्यतिकरण के कारण

【D】 विवर्तन के कारण

Show Answer
Answer : – 【A】 अनुनाद के कारण 

48. कहा जाता है कि जब तानसेन गाता था तो खिड़की के कांच या कांच के गिलास के टुकड़े-टुकड़े हो जाते थे। यदि ऐसा संभव भी हो तो वह ध्वनि के किस गुण के कारण होगा ?

【A】 परावर्तन

【B】 अपवर्तन

【C】 अनुनाद

【D】 व्यतिकरण

Show Answer
Answer : – 【C】 अनुनाद

49. जब हम जल के नीचे सुराही भरने के लिये रखते हैं तो जैसे-जैसे सुराही भरती जाती है वैसे-वैसे हमें विशेष प्रकार की ध्वनि सुनायी देती है। इसका कारण है-

【A】 विवर्तन 

【B】 व्यतिकरण

【C】 अनुनाद है

【D】 परावर्तन

Show Answer
Answer : – 【C】 अनुनाद है

50. रेडियो का समस्वरण स्टेशन उदाहरण –

【A】 परावर्तन

【B】 अनुनाद

【C】 व्यतिकरण

【D】 अपवर्तन

Show Answer
Answer : – 【B】 अनुनाद

51. जब किसी स्थान पर दो लाउडस्पीकर साथ-साथ बजते हैं, तो किसी स्थान विशेष पर बैठे श्रोता को इनकी ध्वनि नहीं सुनाई देती है। इसका कारण है-

【A】 परावर्तन

【B】 व्यतिकरण

【C】 अपवर्तन

【D】 अनुनाद

Show Answer
Answer : – 【B】 व्यतिकरण

52. समुद्र में स्थान-स्थान पर ऊंचे प्रकाश घर (Light House) बनाये जाते हैं जहां से बड़े-बड़े साइरन बजाकर जहाजों को संकेत भेजे जाते हैं। कभी-कभी जहाज नीरव क्षेत्र (Silence Zone) में पहुँच जाते हैं, जहाँ साइरन की ध्वनि सुनाई नहीं देती है। ये नीरव क्षेत्र ध्वनि तरंगों के किस गुण के कारण निर्मित होते हैं?

【A】 परावर्तन

【B】 व्यतिकरण

【C】 अपवर्तन

【D】 अनुनाद

Show Answer
Answer : – 【B】 व्यतिकरण

 VVI SSC GD Exam physics question answer in Hindi

53. जब हम कमरे के अंदर बैठे रहते हैं तो यद्यपि हम बराबर के कमरे में बातचीत करने वाले व्यक्तियों को देखते हैं तो नहीं, परन्तु उनकी आवाज अवश्य सुन लेते हैं। इसका कारण है ध्वनि का—

【A】 परावर्तन

【B】 अपवर्तन

【C】 व्यतिकरण

【D】 विवर्तन

Show Answer
Answer : – 【D】 विवर्तन

54. डॉप्लर प्रभाव सम्बन्धित है—

【A】 ध्वनि

【B】 जनसंख्या

【C】 मनोविज्ञान

【D】 मुद्रा प्रचलन 

Show Answer
Answer : – 【A】 ध्वनि

55. पास आती हुई रेलगाड़ी की सीटी की आवृत्ति या तीक्ष्णता बढ़ती जाती है, ऐसा किस घटना के कारण होता है ?

【A】 बिग बैंग सिद्धान्त

【B】 डॉप्लर प्रभाव

【C】 चार्ल्स नियम

【D】 आर्किमिडीज का नियम 

Show Answer
Answer : – 【B】 डॉप्लर प्रभाव

56. आई वायु में ध्वनि का वेग शुष्क वायु की तुलना में अधिक होता है, क्योंकि आद्र वायु में-

【A】 शुष्क वायु की तुलना में घनत्व अधिक होता है।

【B】 शुष्क वायु की तुलना में घनत्व कम होता है।

【C】 शुष्क वायु की तुलना में दाब अधिक होता है।

【D】 शुष्क वायु की तुलना में दाब कम होता है।

Show Answer
Answer : – 【B】 शुष्क वायु की तुलना में घनत्व कम होता है।

57. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है ? ध्वनि का वेग-

【A】 माध्यम की प्रकृति पर निर्भर नहीं करता है

【B】 गैसों में अधिकतम और द्रवों में न्यूनतम होता है

【C】 ठोसों में अधिकतम और द्रवों में न्यूनतम होता है

【D】 ठोसों में अधिकतम और गैसों में न्यूनतम होता है

Show Answer
Answer : – 【D】 ठोसों में अधिकतम और गैसों में न्यूनतम होता है

58. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है ?

【A】 गैसों में ध्वनि तरंगों की प्रकृति अनुदैर्घ्य होती है।

【B】 20 हर्ट्ज से कम आवृति की ध्वनि तरंगें पराश्रव्य तरंगें कहलाती है।

【C】 उच्चतर आयामों वाली ध्वनि तरंगें अपेक्षाकृत प्रबल होती है।

【D】 उच्च श्रव्य आवृत्तियों वाली ध्वनि तरंगें तीक्ष्ण होती है।

Show Answer
Answer : – 【B】 20 हर्ट्ज से कम आवृति की ध्वनि तरंगें पराश्रव्य तरंगें कहलाती है।

59. निम्नलिखित में से किस एक प्रकार की तरंग का प्रयोग रात्रि दृष्टि उपकरण में किया जाता है?

【A】 रेडियो तरंग

【B】 सूक्ष्म तरंग

【C】 अवरक्त तरंग

【D】 इनमें कोई नहीं

Show Answer
Answer : – 【C】 अवरक्त तरंग

60. निम्नलिखित में से किस एक में ध्वनि चाल सबसे अधिक होती है ?

【A】 0°C पर वायु में

【B】 100°C पर वायु में

【C】 जल में

【D】 लकड़ी में

Show Answer
Answer : – 【D】 लकड़ी में

61. कौन-सी तरंगें शून्य में संचरण नहीं कर सकती ?

【A】 प्रकाश

【B】 इलेक्ट्रोमैग्नेटिक

【C】 ध्वनि

【D】 ऊष्मा 

Show Answer
Answer : – 【C】 ध्वनि

62. वह उपकरण जो ध्वनि तरंगों की पहचान तथा ऋजुरेखन के लिए प्रयुक्त होता है क्या कहलाता है ?

【A】 राडार

【B】 सोनार

【C】 पुकर

【D】 इनमें कोई नहीं 

Show Answer
Answer : – 【B】 सोनार

63. श्रव्य ध्वनि तरंगों की तुलना में पराश्रव्य तरंगें-

【A】 उच्चतर गति की होती हैं।

【B】 उच्चतर आवृत्ति की होती हैं।

【C】 अधिक लम्बी तरंगदैर्ध्य की होती हैं

【D】 उच्चतर गति और उच्चतर आवृत्ति दोनों लिए हुए होती हैं

Show Answer
Answer : – 【B】 उच्चतर आवृत्ति की होती हैं।

64.इको साउण्डिंग प्रयोग होता है—

【A】 ध्वनि में कम्पन उत्पन्न करने के लिए

【B】 ध्वनि की आवृति बढ़ाने के लिए

【C】 समुद्र की गहराई मापने के लिए

【D】 उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer : – 【C】 समुद्र की गहराई मापने के लिए

Physics Objective Question In Hindi SSC GD Exam

 दोस्तों इसी तरह के  भौतिक विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न Physics Objective Question Answer In Hindi , Science  Biology objective question in Hindi pdf,  SSC GD Science  Chemistry  Objective For  SSC GD Constable के लिए आप इस वेबसाइट से जुड़े रहे। 

 

Read  More :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *